महोबा। शासन के निर्देश पर चल रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग ने नगरीय स्वास्थ्य केंद्र, भटीपरा से जागरूकता रैली निकाली गईइस दौरान गोष्ठी में डीएम ने स्वास्थ्य एवं संबंधित विभागों को लोगों को संचारी रोग के प्रति जागरूक करने को कहा। लोगों से भी इस अभियान में सहयोग की अपील की है। डीएम ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। शासन के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में संचारी रोग नियंत्रण के लिए पहली से कामहान डाएममा र 31 मार्च तक अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को जिलाधिकारी अवधेश कमार तिवारी ने रैली को झंडी दिखाकर अभियान का शुरुआत की।शहर के विभिन्न मार्गो से रैली निकाली गई। इसके पूर्व गोष्ठी में डीएम ने लोगों को संचारी रोग के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि दिमागी बखार जापानी इंसेफ्लाइटिस से बचाव के तरीके अपनाए जाएं। दिमागी बुखार जानलेवा हो सकता है और बच्चे शारीरिक एवं मानसिक बीमारी के शिकार हो सकते हैं। उन्होंने स्वास्थ्य एवं सहयोगी विभागों के अधिकारियों को इन बीमारियों से बचाव के लिए ब्लाक स्तर पर ग्रामीणों के साथ बैठक के निर्देश दिए। कहा कि आशाबह लोगों को अपने घरों के आसपास साफ-सफई रखने, गंदा पानी न जमा होने देने, खुले में शौच न करने आदि के बारे में जागरूक करें। जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों के हितों के लिए काम किया है। सीएमओ डा. सुमन ने बताया कि यह मच्छर अक्सर धान के खेतों तथा पानी के तालाबों में रहते हैं। संक्रमण के बाद विषाणु मनुष्य के मस्तिक नाड़ी तन्त्र में प्रवेश कर जाते झल्ली एवं रीढ़ की हडी सहित केंदीय है। कहा कि शुरूआत में फ्लू जैसी बीमारी के लक्षण के साथ बुखार आना, ठंड लगना, थकान महसूस होना, सिर दर्द, उल्टी आना तथा घबराहट हो सकती है। इलाज के अभाव में आगे चलकर उपरोक्त लक्षण 30 प्रतिशत से अधिक होने पर इंसेफ्लाइटिस का रूप धारण कर सकता है। बताया कि अभियान के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके तहत सभी तहसीलों, नों गांवों में जागरूकता अभियान, जागरूकता रैली, नाटक मंचन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया टमौके भाजण जिलाध्यक्ष जाएगा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर, एसीएमओ डा.. सज्जन कुमार, डीएमओ आरपी निरंजन, डा. दिवाकर प्रताप सिंह, डीएचईआईओ शिव कुमार, डा. प्रज्ञा अवस्थी, यूएचसी मनोज कुमार लाल, फिरोज अहमद, मलेरिया निरीक्षक रामज्ञान यादव, वली मोटापट टा मशील मार खो जयंत कुमार आदि मौजूद रहे।
रैली से हुई संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की दी सलाह बाद विषाणु मनुष्य के मस्तिक