प प्रत्यूषद्विवेदी ,हर्ष सिंह चौहान, नीरज कुमार,माखन लाल नरायण आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया , कानपुर । नौबस्ता किदवई नगर में किया गया जिसमें वेदों के श्लोकों के उच्चारण के साथ महायज्ञ की आहुतियां दी । मंत्री प्रत्यूष द्विवेदी ने बताया आज से हम सब आर्य समाज के लोग जन्मदिवस मोमबत्तियां बुझाकर नहीं अपितु अपने अपने घरों यज्ञ एवं हवन कार्यक्रम का आयोजन करके मनाया करें जिससे आने वाली पीढ़ी को हिन्दू संस्कृति से परिचित कराया जा सके यज्ञ से हमें ऊष्मा मिलती है उष्मा से हमें ऊर्जा प्राप्त होती है । ऊष्मा समस्त रोगजनित शक्तियो को नष्ट करती है प्रदूषित पर्यावरण की शुद्धि के लिए महायज्ञ एकमात्र विकल्प शुद्धि के लिए महायज्ञ एकमात्र विकल्प है एमहायज्ञ में आम की संविधा एजौए कपूरए लोभानएघृतए आदि का मिश्रण के माध्यम से यज्ञ का प्रयोजन नौबस्ता स्थित डॉ शैलेन्द्र सिंह हंसपुरम के प्रधान के निवास पर प्रथम महायज्ञ का आयोजन किया गया । पर्यावरण शुद्धि के क्रम में प्रत्येक माह कानपुर नगर के अलग अलग क्षेत्रों में महायज्ञ का आयोजन आर्य समाज करेगी। महायज्ञ में आनन्द,गौरव , जितेंद्र सिंह, रंजना एनिशी,अन्न एवं पूर्णिमा.अवध
पर्यावरण शुद्धि को मद्देनजर रखते में महायज्ञ कार्यक्रम का आयोजन
• Shiv Pratap Jaiswal